Chia Seeds Farming News: नांदेड़ जिले की मुखेड तहसील के चंदोला गांव के किसान शिवाजी तमशेट अमेरिकन चिया सीड्स की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। शिवाजी तामशेट्टे की महज ढाई एकड़ में 11 क्विंटल तक उपज हुई है। उन्हें प्रति क्विंटल 70 हजार तक का मुनाफा हो रहा है। चिया सीड्स कम लागत में अधिक उपज देने वाली फसल है। इसका प्रयोग औषधि के रूप में अधिक होता है। इसलिए बाजार में इसकी डिमांड भी ज्यादा है।

कैसे शुरू की चिया बीज की खेती ?

मुखेड तहसील के चंदोला गांव के किसान शिवाजी तमशेट के पास कुल आठ एकड़ कृषि योग्य भूमि है। वह दो साल से खेती कर रहा है। पिछले साल उन्होंने सात एकड़ में चना लगाया था। इस दौरान उनके 65 हजार रुपए खर्च हो गए थे। इसमें उन्हें करीब 90 हजार रुपए की आमदनी हुई। अपेक्षित आय न होने के कारण उन्होंने इस बार चिया के बीज लगाने का निर्णय लिया।

कम लागत में तगड़ी कमाई

शिवाजी तामशेट ने मध्य प्रदेश से साढ़े सात किलो चिया बीज खरीदा। इसे ढाई एकड़ में बो दिया। इस दौरान 20 हजार रुपए खर्च हो गए। साथ ही फसल में 7 से 8 बार सिंचाई की। बुवाई के बाद फसल पर किसी भी प्रकार के खाद का छिड़काव या लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसकी फसल को जानवर भी नहीं खाते। इसके अलावा इस फसल में रोग लगने की संभावना भी कम होती है.

5 से 6 लाख रुपए की कमाई

शिवाजी तामशेट्टे का कहना है कि इस एक क्विंटल में 70 हजार रुपए का मुनाफा है।

उसे ढाई एकड़ में 8 से 11 क्विंटल उपज मिलती है।

इससे उन्हें 5 से 6 लाख रुपए की कमाई हो जाती है।

आपको बता दें कि “चिया सीड” का इस्तेमाल मधुमेह, रक्तचाप, हृदय रोग और सौंदर्य उपचार में भी किया जाता है।

इसलिए दवा कंपनियों से इसकी डिमांड ज्यादा है। वजन घटाने के लिए भी इन बीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

Chia Seeds Farming News
Chia Seeds Farming News

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus