सुप्रिया पाण्डेय, नई दिल्ली. अभिनेता अभिषेक बच्चन की एक फिल्म में आपने कौआ बिरयानी वाला सीन तो देखा ही होगा लेकिन हम आपको फिल्म नहीं बल्कि हकीकत में एक ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे हैं जहां चिकन बिरयानी की जगह कौआ बिरयानी बेचा जा रहा है और काफी लोग मजे से बिरयानी का लुत्फ भी उठा रहे हैं. दरअसल, रामेश्वरम में सड़क किनारे कौआ बिरयानी बेचने का सिलसिला चलता आ रहा है. जब खाद्य विभाग को इस बात की भनक लगी तो वे भी हैरान हो गए और जब अफसरों ने वहां जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि जहां चिकन बेचा जा रहा था वो असल में कौवे का मांस है.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 150 मरे हुए कौवे बरामद किए जा चुके हैं. इस मामले का खुलासा मंदिर के श्रद्धालुओं के माध्यम से हुआ. श्रद्धालु मंदिर में रोज दाना डालते हैं लेकिन कुछ दिनों से उन्हें मरे हुए कौवे मिल रहे थे. इस बात की शिकायत श्रद्धालुओं ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी तो पूरे सच का खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी कोआ को नशे वाला चावल खिलाकर बेहोश कर देते थे. मांस बेच रहे लोगों ने बताया कि वे कौवे का शिकार कर छोटे दुकानदारों को बेचते थे और दुकानदार कौवों के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी के नाम से बेच रहे थे, जिससे दुकानदारों की कमाई भी अच्छी हो रही थी.