दिल्ली। चीन की भारतीय जवानों के साथ की गई कायराना हरकत पर पूरा देश खफा है। अब इस मुद्दे पर देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर सवाल किए हैं।
कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाते हुए कहाकि यह देश के लिए चिंता की बात है। उन्होंने चीनी सेना के साथ झड़प में भारतीय जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर पर सरकार को घेरते हुए कहाकि देश को सीमा पर क्या चल रहा है, इसके बारे में सच्चाई जानने का इंतजार है। लोग अभी भी सरकार के बयान का इंतजार कर रहे हैंं और सीमा पर हालात की सच्चाई जानना चाहते हैं।
चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहाकि, प्रधानमंत्री ने 5 मई से एक चिंताजनक चुप्पी साधी हुई है। क्या कोई व्यक्ति कल्पना कर सकता है कि सरकार के मुखिया ने देश में विदेशी सैनिकों की घुसपैठ के बाद सात सप्ताह तक इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा। चिदंबरम ने कहाकि देश उन बहादुर सैनिकों के नाम जानना चाहता है, जिन्होंने सीमा पर अपनी जान दे दी। गौरतलब है कि चिदंबरम के साथ कई नेताओं ने इस मामले पर प्रधानमंत्री को घेरना शुरू कर दिया है।