दिल्ली. मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर सर जॉनी आईव ने लंबे कार्यकाल के बाद कंपनी को अलविदा कह दिया.
वे एप्पल के साथ करीब 30 साल तक जुड़े रहे और आज हमारे औऱ आपके हाथ में मौजूद आइकोनिक एप्पल मोबाइल फोन के डिजाइनर रहे. जॉनी आईव मूल रूप से ब्रिटेन के रहने वाले थे औऱ एप्पल के संस्थापक स्टीव जाब्स के बेहद करीबी लोगों में शुमार किये जाते थे. अब उन्होंने औपचारिक रूप से एप्पल से नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
जॉनी आईव ने अपनी खुद की डिजाइन फर्म, ‘लव फ्रॉम’ की स्थापना की है. वे अब अपनी कंपनी के लिए काम करेंगे और नई नई डिजाइनों को आकार देंगे. गौरतलब है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने उन्हें डिजाइनिंग की दुनिया का सबसे सम्मानित व्यक्ति करार दिया था.