रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित कलेक्टोरेट में चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षाबलों की आवश्यकता और उनकी तैनाती की भी समीक्षा की. उन्होंने उप निर्वाचन की तैयारियों की पूरी जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साहू ने उप निर्वाचन कार्य से जुड़े सेक्टर अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल हुए और प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की उपस्थिति में कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आज आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल, श्रीकांत वर्मा और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष मिश्रा ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सेक्टर अधिकारी और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अधिकरियों की शंकाओं का समाधान किया. प्रशिक्षण में बताया गया कि ऐसे मतदान केंद्र, जहां बहुत ज्यादा पैदल चलने की जरूरत है, वहां मतदान दल में युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए.

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के एक घंटे पहले ईवीएम से मॉक पोल जरूर करा लेना चाहिए। माॅक पोल में केवल अभ्यर्थी के एजेंट और मतदान दल के अधिकारियों को ही शामिल किया जाए। बाहर से किसी भी व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं करें। सेक्टर अधिकारियों को कहा गया कि वे पहले से मतदान केंद्रों का मार्ग सत्यापन कर लें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं भी सुनिश्चित करें। बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी के स्टॉल भी 200 मीटर की परिधि के बाहर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप होना चाहिए। अधिकारियों को बताया गया की कोई भी मतदाता मतदान की गोपनीयता को भंग ना कर पाए। यदि कोई मतदाता मतदान की गोपनीयता को भंग करता है, तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा और इसके लिए दंड का प्रावधान है। प्रशिक्षण में चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल सहित सभी नोडल और सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे.