दिल्ली. सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन चुका है जहां पर किसी भी चीज की बखिया उधेड़ दी जाती हैं. जजों के फैसले पर भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा.

सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने साफ कहा है कि किसी भी मामले में फैसला सुनाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर जजों की आलोचना करना कोर्ट की अवमानना है. वे इसके खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे.

बोबड़े ने कहा कि जब भी जजों के फैसलों का मजाक सोशल मीडिया पर उड़ते देखता हूं तो काफी परेशान महसूस करता हूं. जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के 47 वें चीफ जस्टिस का पद ग्रहण करेंगे.