नई दिल्ली। जस्टिस बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मौत के मामले में सुनवाई अब 22 जनवरी यानि सोमवार को होगी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज लोया की 2014 में हुई मौत को लेकर दायर की गई जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच में इस केस में दायर दो जनहित याचिकाओं में जस्टिस लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है.

बता दें कि जस्टिस बृजगोपाल लोया की मौत 1 दिसम्बर 2014 को नागपुर में हुई थी, जिस समय वे सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात पुलिस के आला अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई कर रहे थे. वर्तमान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का इस केस में नाम था, जिन्हें उसी साल दिसंबर के आखिर में अदालत ने बरी कर दिया था.

सीजेआई दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच जस्टिस लोया की मौत के मामले में सोमवार को सुनवाई करेगी. उनकी बेंच में जस्टिस ए एम खांडविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे.