नासिर बेलिम, उज्जैन। चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया एन वी रमना (Chief Justice of India NV Ramana)  धार्मिक यात्रा पर गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। चीफ जस्टिस ने महाकाल के दर्शन (Chief Justice visited Mahakal) कर संध्या आरती में शामिल हुए। इस दौरान चीफ जस्टिस के साथ उनका परिवार और मध्यप्रदेश न्यायमूर्ति भी मौजूद थे। मंदिर प्रवचन हॉल से प्रवेश के दौरान जिला जज और कलेक्टर और एसपी ने आगवानी की। चीफ जस्टिस शुक्रवार सुबह होने वाले भस्म आरती में भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेः शिक्षा के मंदिर में दुष्कर्म का प्रयासः अधेड़ शिक्षक नाबालिग के साथ अनाचार करने की कर रहा था कोशिश, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

उज्जैन में आज भारत के न्यायमूर्ति एन वी रमन देव दर्शन के लिए पहुंचे। न्यायमूर्ति के साथ मध्यप्रदेश के न्यायमूर्ति भी मौजूद थे। इंदौर से सड़क मार्ग से उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचने पर संभागयुक्त संदीप यादव आईजी संतोष कुमार. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार (Ujjain SP Satyendra Kumar) ने अगवानी करते हुए पुष्प देकर स्वागत किया। रमण के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उज्जैन आए हैं।

इसे भी पढ़ेः अनोखी प्रेम कहानीः पत्नी के लिए बनवा दिया ताजमहल की तरह दिखने वाला घर, खुबसूरती ऐसी कि आप भी कहेंगे- वाह क्या ताज है
न्यायमूर्ति संध्याकाल की आरती में शामिल हुए। शुक्रवार सुबह की भस्म आरती में भी शामिल होंगे भस्म आरती के बाद हरसिध्दि काल भैरव दर्शन के बाद रामघाट घूमते हुए इंदौर रवाना होंगे। न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी।