रायपुर। बिजली कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने कर्मचारियों के पे रिवीजन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरबा में इसकी घोषणा की है। पे रिवीजन से संबंधित आदेश एक-दो-दिन में जारी कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य के बिजली कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग आज पूरी हो गई। बिजली कर्मचारी लंबे समय से पे रिवीजन को लेकर सरकार से मांग करते आ रहे हैं।

बिजली कर्मियों को नया वेतनमान देने की घोषणा मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरबा में कर दी है. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बिजलीकर्मियों को नया वेज दिया जाएगा. वे 14 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे थे. 11 प्रतिशत पर सहमति बनी है.

गौरतलब है कि बिजली कर्मियों की वेतनवृद्धि 2014 में होनी थी. लेकिन टालते टालते यह 2017 तक पहुंच गई. इसके पूर्व 2009 में वेतनवृद्धि हुई थी. जुलाई 2015 से कर्मियों को 7.5  प्रतिशत अंतरिम राहत मिल रही है. बिजली कर्मियों को पांच साल में वेतन पुनरीक्षण का लाभ दिया जाता है. लेकिन सरकार ने सातवें वेतनमान आने के बाद इसे लागू करने का आश्वासन दिया था.

मुख्यमंत्री कोरबा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। कोरबा में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का आज अंतिम दिन था।