नई दिल्ली . कथित आबकारी घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के. कविता की पेशी होगी.
आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े केस में सुनवाई होनी है. पहली सुनवाई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर होगी जिसमें हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को सही बताया था. वहीं, दूसरी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी जहां केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने पर फैसला होगा. सुनवाई के दौरान केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही है. वहीं, कविता को CBI रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सोमवार को ही सुनवाई होगी. सिसोदिया के नियमित जमानत आवेदन पर स्पेशल जज की अदालत सुनवाई करेगी.
तिहाड़ में मिलेंगे केजरीवाल और पंजाब के सीएम
वहीं कई दिनों की पड़ताल और मीटिंग के बाद तिहाड़ जेल में केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मीटिंग फाइनल हो गई है. तिहाड़ जेल में आज दोपहर 12 बजे भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. इससे पहले केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात को लेकर शुक्रवार को पंजाब पुलिस के एडीजी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग हुई जिसमें CM के प्रोटोकॉल, सुरक्षा और जेल मैनुअल को लेकर चर्चा की गई . भगवंत मान और केजरीवाल की इस मीटिंग के लेकर तिहाड़ जेल में सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं.
वहीं, शराब घोटाले में दूसरे आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत पर भी आज सुनवाई होनी है. मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में ये दूसरी याचिका है. इसके अलावा शराब घोटाले में दिल्ली सरकार और साउथ की लिकर लॉबी के बीच की कड़ी के कविता की CBI रिमांड पर भी आज सुनावई होगी. आज CBI की टीम के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी क्योंकि अभी तक कई ऐसे सवाल है जिनके जवाब CBI की टीम को के. कविता से नहीं मिले हैं.