नई दिल्ली . दिल्लीवालों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए जल बोर्ड ने वाटर एटीएम की शुरुआत की है. वाटर एटीएम में जल बोर्ड के आरओ प्लांट से पानी आएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मायापुरी फेज दो स्थित खजान बस्ती से पायलट योजना के तहत पहले वाटर एटीएम की शुरुआत की. वाटर एटीएम से स्थानीय लोगों को हरदिन प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी मुफ्त मिलेगा, जिसका खर्च दिल्ली जल बोर्ड उठाएगा.

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम के तहत हम वाटर एटीएम जैसा अनूठा प्रयोग कर रहे हैं. जहां-जहां हमे टैंकर से पानी देना पड़ता है, वहां हम वाटर एटीएम शुरू करेंगे. अमीरों की तरह अब दिल्ली के गरीब लोगों को भी आरओ का साफ पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पायलट योजना के तहत खजान बस्ती के अलावा शकूरबस्ती, कालकाजी और झरोदा में आरओ प्लांट शुरू हो चुके हैं.

खुद पानी पीकर देखा केजरीवाल ने इस दौरान खुद पानी पीकर चेक भी किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई इलाके घनी आबादी वाले है. वहां टैंकर से पानी जाता है, क्योंकि पाइपलाइन नहीं डाल सकते हैं. ऐसे इलाकों में पीने का साफ पानी पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया गया है.

आरओ को ट्यूबवेल से पानी मिलेगा उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही ऐसे 500 आरओ प्लांट लगेंगे, जिनके जरिए ये वाटर एटीएम चलेंगे. आरओ को ट्यूबवेल से पानी मिलेगा. दिल्ली में जहां भूजल स्तर अच्छा होगा, वहां ये ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. भूजल को आरओ प्लांट से शोधित करने के बाद वाटर एटीएम के जरिए लोगों को दिया जाएगा. इस मौके पर जल मंत्री सौरभ भारद्वाज और जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकांश जगह पाइपलाइन बिछाई जा चुकी दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 93 फीसदी इलाकों में पानी की पाइप लाइन बिछा दी है. बाकी सात फीसदी इलाके वे हैं, जो बहुत ही घनी आबादी वाले हैं और यहां पर पाइप लाइन बिछाने की जगह ही नहीं है. इस वजह से इन इलाकों में सरकार के लिए पानी की लाइन बिछाना बहुत ही मुश्किल काम है. ऐसे इलाकों में दिल्ली सरकार की ओर से आरओ प्लांट के जरिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. मायापुरी फेज-2 की खजान बस्ती की झुग्गियों में वाटर एटीएम की पायलट योजना के तहत शुरुआत हुई है. ऐसे चार आरओ प्लांट लगाए जा चुके हैं.

कार्ड से ले सकेंगे

जल बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि एक दिन में एक व्यक्ति को सिर्फ 20 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को आरएफआईडी वाला वाटर एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा. उसके जरिए ही पानी दिया जाएगा. अभी तक दो हजार परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिया जा चुका है. कार्ड के जरिए जितने पानी की खपत होगी, उसका खर्च जल बोर्ड उठाएगा. पानी की लागत 0.8 पैसा प्रति लीटर आ रहा है.

योजना की विशेषताएं

● खजान बस्ती, शकूरबस्ती, कालकाजी और झरोदा में आरओ प्लांट शुरू हो चुके

● दिल्ली जल बोर्ड प्रत्येक आरओ प्लांट के लिए भूमि के साथ 10 लाख रुपये खर्च करेगा

● जल बोर्ड उपभोक्ताओं को आरओ प्लांट से मुफ्त में पानी लेने के लिए आरएफआईडी कार्ड जारी करेगा

● जल बोर्ड इस पानी के लिए 1.60 रुपये प्रति 20 लीटर का खर्च उठाएगा, जिससे मुफ्त पानी मिलेगा

4 जगह पर अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा चुके हैं

● सीएम बोले, दिल्ली के हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाएंगे