नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें रविवार से बुखार आ रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को बुखार के साथ गले में खराश की शिकायत के बाद रविवार दोपहर से अपनी तमाम बैठकें स्थगित कर दी थी. वहीं खुद को दूसरे से अलग (आइसोलेशन) कर लिया है. उनकी तकलीफ को देखते हुए कोरोना की आशंका हो रही है. जिसकी पुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने की तैयारी हो रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री को अंतिम बार रविवार को शाम को ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान देखा गया था. रविवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में दिल्ली की तमाम निजी और सरकारी अस्पतालों को दिल्ली के रहवासियों के लिए खासतौर से रखे जाने की घोषणा की थी.

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 28 हजार 936 प्रकरण सामने आए हैं. वहीं 812 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.