नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्वारंटीन हो गए हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

अरविंद केजरीवाल को पिछले साल जून में भी कोरोना से संबंधित कुछ शिकायतें हुई थीं, हालांकि उनकी रिपोर्ट तब निगेटिव आई थी. दिल्ली की मौजूदा स्थिति के बीच अरविंद केजरीवाल लगातार एक्टिव हैं और बैठकों के साथ कई जगहों का दौरा भी कर रहे हैं.

दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को बीते 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. संक्रमण दर की रफ्तार 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पहुंच गई.

लॉकडाउन का आज पहला दिन

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का आज पहला दिन है, जो 26 अप्रैल सोमवार सुबह तक रहेगा. कोरोना वायरस के रफ्तार से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में बेड की भारी किल्लत हो गई है. लोगों को इलाज कराने के लिए न तो बेड मिल रहे हैं और न ही दवाई. ऑक्सीजन की भी काफी कमी हो गई है.