जयपुर. देशभर में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.’

इसे भी पढ़ेंः कोविड के कारण कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव स्थगित, 7 से 14 जनवरी के बीच होना था आयोजन … 

बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वैभव गहलोत ने खुद इस बारे में एक ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने खुद का कोविड-19 टेस्ट कराया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टोमैटिक हूं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए घर पर हूं. जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.

इसे भी पढ़ें – SCHOOL CLOSE BREAKING: सरकारी और प्राइवेट स्कूल आगामी आदेश तक रहेंगे बंद, नाइट कर्फ्यू, थोक व्यापार, सब्जी मंडी समेत जानिए क्या हैं बंदिशें ? 

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी समेत कई और लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.