रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आवारा पशुओं को लेकर मोदी सरकार छत्तीसगढ़ मॉडल को कॉपी करे. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 10 मार्च के बाद इसका निराकरण करूंगा. निराकरण क्या करोगे छत्तीसगढ़ मॉडल को कॉपी करो. इसके अलावा और क्या रास्ता है.

सीएम बघेल ने कहा कि गोबर खरीदने की बात है, यहां गोबर खरीदी भी कर रहे हैं और वार्निंग का कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है. गमला पेंट बिजली बनाने का काम गोबर से किया जा रहा है. हमने तो रास्ता दिखा दिया है, छत्तीसगढ़ मॉडल की जो चर्चा है प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में जैसे ₹2500 क्विंटल में धान की खरीदी की जा रही है. वैसे ही पूरे देश में 2500 सो रुपए क्विंटल में खरीदना चाहिए, देश के किसानों का भला हो जाएगा.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि यूपी में आवारा पशुओं का मुद्दा भी बेहद अहम है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि छुट्टा जानवरों से जो परेशानी होती है, उसे दूर करने के लिए 10 मार्च के बाद नई व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी. पीएम ने कहा कि जो पशु दूध नहीं देता है, उससे भी कमाई हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

इस दौरान सीएम बघेल ने अलग-अलग जिलों के दौरे पर कहा कि विधानसभा के बाद दौरे पर जाऊंगा. कल बिलासपुर का दौरा रहेगा. दौरे में जाऊंगा तो नरवा गरवा घुरवा बारी, किसान नौजवान व्यापारी कार्यकर्ता श्रमिक महिला छात्र-छात्राओं पालक को सभी से बात करेंगे तो चीजों की जानकारी मिलेगी. जिनोम सीक्वेंसिंग लैब की मांग पर कहा कि अब तीसरी लहर भी धीरे धीरे कम हो रही है. परमिशन आया है या नहीं आया है यह हमें स्वास्थ्य विभाग से पता चलेगा. विपक्ष अगर साथ देगा तो कौन नहीं लेना चाहेगा.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally