नेहा केसरवानी, रायपुर। सुकमा में छात्रावास में बच्ची से दुष्कर्म की घटना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःखद और निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश जारी है. पीड़िता को न्याय सरकार दिलाएगी. भाजपा के जांच दल पर कहा कि राजनीतिक दलों को जरूर जाना चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

सुकमा में आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ हुई ये घटना अमानवीय कृत हैं. बच्ची के मां-बाप को भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार में बेटियों सुरक्षित नहीं हैं. अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं. दूसरे राज्यों में होता तो कांग्रेस धरती को सर में उठा लेती, लेकिन यहां अभी तक किसी ने एक शब्द नहीं बोला है. अनुसूचित जनजाति पर उनकी संवेदना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर गंभीर है. पीड़ित परिवार से मिलेंगे, पूरी रिपोर्ट बनाएंगे.