जालंधर के पी.ए.पी. ग्राउंड में आयोजित पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच से जनता को संबोधित हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रंगले पंजाब के रंग दिखने शुरू हो गए है।
मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस में नए ज्वाइन हुए कास्टेबलों और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ राजनीतिक रैलियां होती थी लेकिन अब लोगों से जुड़े समारोह होते है। पहली बार 2999 कांसेटबलों की परेड हुई है, जिसमें 1098 महिला पुलिस 1901 लड़के शामिल है। नौजवानों ने मिल्ट्री लेवल की पासिंग आउट परेड की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्तियों का दौर लगातार जारी है।
FILE PHOTO
अभी सिर्फ शुरुआत हुई है हर साल पंजाब पुलिस को अपडेट करेंगे। हर साल भर्तियां होंगी, 4 साल तक का नोटिफिकेशन सीधा दे दिया है। जनवरी में नोटिफिकेशन, मई-जून में पेपर, जुलाई-अगस्त में रिजल्ट, अक्तूबर में फिजिकल टेस्ट और नवंबर में नियुक्ति पत्र। इसके साथ पंजब फिर नंबर 1 राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में 1800 सिपाही और 300 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 54 सिपाही और 12 स्पोर्ट्स कोटे में रखे जाएंगे।
नई पुलिस बना रहे है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में नई पुलिस बनाई जा रही है। स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स (Special Road Safety Force) जो सड़क पर सुरक्षा और कीमती जानों को बचाने का काम करेगी। आज के बैच से SSF में जवान भर्ती किए जाएंगे, जिन्हें विशेष गाड़ियां भी दी गई हैं। 30 किलोमीटर के एरिया में इस गाड़ी की तैनाती रहेगी, जिनके पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी है और जो चालान यह विंग करेगा उसके बाद वाहन चालक कोई गलती ही नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रोजाना 14 मौतें होती हैं और साल में यह संख्या 5 हजार 110 संख्या हो जाती हैं।
- दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले में जांच करने पहुंचे थे अधिकारी
- पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी 5 बच्चों की मां, इस बात को लेकर जिद पर अड़ी तो प्रेमी ने कर दिया कत्ल
- बहुचर्चित नान घोटाला : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
- Bihar News: चिराग पासवान ने की घायल युवक की मदद, एस्कॉर्ट वाहन से भेजा अस्पताल
- MP को मिलेगी Medical College की सौगात: खुलेंगे 5 नए कॉलेज, टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश, MBBS की बढ़ेगी सीटें