![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर. लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का सूबे में प्रदर्शन आशा अनुरूप नहीं रहा लेकिन भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गृह क्षेत्र संगरूर सीट से आप ने शानदार जीत का परचम लहराया है.
दिलचस्न पहलू यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतीज के लोगों ने बारिश की तरह बोट बरसाए हैं और गांव के बेटे का ‘मान’ बढ़ाया है. आप को सतीज से 1047 मतों से भारी बढ़त मिली है. अकाली दल, काग्रेस और भाजपा तो यहां डबल डिजिट ही छू सकी. आप को टक्कर देने वाले काग्रेस के सुख्खपाल सिंह खखैहरा को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गांव से मात्र 59 बोट ही मिल पाए है और यहां वे चौथे स्थान पर खिसक गए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/05/CM-Mann-campaigns-for-Sherry-Kalsi.jpg)
मुख्तमंत्री भगवंत सिंह मान का गांव सतील, सुनाम विधानसभा क्षेत्र की सीमा से सटा है और दिड़ना विधानसभा (वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा यहां से विधायक हैं) क्षेत्र के अधीन आता है. सतीज में कुल 2,471 मतदाता है और इनमें से 1,654 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर को यहां से 1,106 बोट मिले. जबकि संगरूर संसदीय सीट से तीसरे स्थान पर रहने वाले सिमरनजीत सिंह मान को 287 बोट मिले हैं और अकाली दल के इकबाल सिंह झुंदा की मात्र 71 ही मिले हैं.
संसदीय सीट से आप को टक्कर देने वाले कांग्रेस के सुखपाल सिंह सौहरा को सिर्फ 59 नसीब हुए है और भाजपा को छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा है और उसे केवल 41 मत मिले है. सतीज में सीएम की माता हरपाल कौर सक्रिय रही थीं. गांव के लोग इसे हरपाल कौर की मेहनत का परिणाम मान रहे है.
सीएम के गांव से 67 फीसदी वोट मिले
आप को मुख्यमंत्री के गांव से 67 फीसदी वोट मिले हैं. सिमरनजीत सिंह मान को 17 फीसदी, अकाली दल को महज सवा 4 फीसदी, कांग्रेस को साढ़े 3 फीसदी और भाजपा को अड़ाई फीसदी वोट मिल सके हैं.
सीएम, 2 कैबिनेट मंत्रियों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन
संगरूर संसदीय सीट पर सीएम मान के धूरी विधानसभा क्षेत्र से आप को सबसे ज्यादा बदत 34531, कैबिनेट मंत्री अपन अरोड़ा के सुनाम से 33212. वित्त मंत्री हरपाल चीमा के दिडवा से 31512 की जबरदस्त लीड मिली है. मालेरकोटला से आप 11654 बोट से हार गई है. संगरूर से आप को 8663, भदौड़ से 16054, लहरा से 18683, महलकलां से 20550 और बरनाला से 22498 वोट की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक