चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना एक और वादा पूरा करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने पंजाब से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक के लिए बस सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. पंजाब सरकार की इन बसों में प्राइवेट बसों के मुकाबले आधे से भी कम किराया होगा. ये बसें 15 जून से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलाई जाएंगी.
सीधी बसें चलने से लोगों को हो जाएगी काफी सुविधा
पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सीधी बसें चलने से लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. दरअसल पंजाब से हजारों लोग विदेशों में बसे हुए हैं. ऐसे में अधिकतर फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरती हैं. ऐसे में NRI की हमेशा से शिकायत थी कि एयरपोर्ट आने-जाने के लिए प्राइवेट बसों से जाना पड़ता है, जिसका किराया भी काफी अधिक है, इसलिए पंजाब सरकार बसों को पंजाब से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलाए.
ये भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
प्राइवेट बसों के मुकाबले किराया कम और सुविधाएं ज्यादा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इन सरकारी वॉल्वो बसों का किराया प्राइवेट बसों के आधे से भी कम होगा. इनमें सुविधाएं भी उनसे ज्यादा होंगी. इन बसों के लिए पंजाब रोडवेज, पनबस या पेप्सू ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है. बसों का टाइम टेबल भी इन वेबसाइट पर मिल जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि इससे बस माफिया खत्म करने में बड़ी मदद मिलेगी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को हर महीने 1-1 हजार रुपए देंगे. हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है.
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से सीएम भगवंत मान ने किए अपने ये वादे पूरे
- पंजाब में 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली.
- 35 हजार कच्चे कर्मचारी नियमित होंगे. हालांकि अभी पॉलिसी नहीं आई है.
- पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियां. इनमें कुछ पदों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं.
- ऑन ड्यूटी शहीद होने वाले सैनिक और पुलिसकर्मियों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा.
- वन MLA-वन पेंशन, लेकिन अभी यह लागू नहीं हुआ है.
- 16 हजार वार्ड और पिंड क्लीनिक. 15 अगस्त से पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की शुरुआत होगी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक