चंडीगढ़। पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान सख्त हैं. उन्होंने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बिना किसी डर और पक्षपात के मजबूती से काम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम मान ने शुक्रवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की बैठक ली. उन्होंने कहा कि पंजाब के 3 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. उन्होंने कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को आधुनिक सुविधाएं और संसाधनों की कमी नहीं होगी, जितने संसाधनों की जरूरत होगी, उसे हमारी सरकार मुहैया कराएगी.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित फेक वीडियो पोस्ट करने को लेकर अब BJP प्रवक्ता नवीन कुमार के घर पहुंची पंजाब पुलिस

बुधवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का दिया गया था आदेश

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने बुधवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का आदेश दिया था. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया था कि आज सभी पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को बड़े स्तर पर गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की अगुवाई करने के निर्देश दिए. परसों ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन के भी आदेश दिए. पंजाब में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने और आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार बहुत गंभीर है. सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को पुलिस प्रमुख वीके भवरा को राज्यभर में गैंगस्टर के नेटवर्क का सफाया करने के लिए एक कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया. गैंगस्टर विरोधी कार्यबल ​​का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक रैंक का एक पुलिस अधिकारी करेगा.

देश के किसी भी राज्य में रहने वाले व्यापारी अब खरीद सकेंगे पंजाब का गेहूं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

संगठित अपराध को खत्म करने की आवश्यकता पर बल

सीएम भगवंत मान ने पुलिस विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठित अपराध को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस तंत्र पर लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए कानून-व्यवस्था को ठीक करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के सभी सीपी और एसएसपी को संबोधित एक पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपके अधिकार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के किसी भी उल्लंघन के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा, क्योंकि आप लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जवाबदेह हैं.

पंजाब: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कसा 4 गैंगस्टर्स पर शिकंजा, 12 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त