पंजाब। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आज बोट से मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) दौरा करने निकले थे. इस दौरान बोट जब पानी के बहाव के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और बोट पानी में इधर-उधर डगमगाने लगी. जिससे सीएम भगवंत मान नदी में गिरने से बाल-बाल बचे. बता दें कि मुख्यमंत्री नाव से जालंधर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने गए हुए थे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल भी थे.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत शाहकोट के पास सतलुज दरिया के बांध में आई दरार का जायजा लेने के बोट से निकले थे. बताया जा रहा है कि मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे. जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था. तभी बोट डगमगाने लग गई. गनीमत रही की नदी के तेज बहाव में बोट पलटने से बच गई और भगवंत मान गिरने से बाल-बाल बचे. ये सब दूर से देख रहे प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. बड़ी मुश्किल से मोटर बोट का ड्राइवर उसे दूसरी तरफ ले जाने में सफल रहा. तब जाकर बोट में सवार नेताओं और अधिकारियों ने राहत की सांस ली. आखिर बोट में सीएम के साथ इतने ज्यादा लोगों को बोट में चढ़ने से क्यों नहीं रोका गया. इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
देखिये वीडियो-
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें