फतेहगढ़ साहिब। सरबंसदानी साहिब श्री गरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी की शहादत की याद में हर साल शहीद जोड़ मेला आज दूसरे दिन जारी है। इस मेले मे रोज अनेक श्रद्धाल शामिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां शामिल हो रहे हैं।
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में विरासत को संरक्षित रखने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। इससे यह समझ आ रहा है कि जल्दी ही फतेहगढ़ में और भी कई विकास कार्य किए जाएंगे।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप की चोरी के मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह आज चर्चा का विषय नहीं है और यह एक विवाद का विषय है। वहीं ‘वीर बाल दिवस’ के बारे में भी उन्होंने बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ही भाजपा की नीयत का पता चलता है। अकाली दल के नेताओं ने पहले इस पहल का विरोध किया था, उनके ट्वीट अब भी मौजूद हैं। साहिबजादों की शहादत इतनी बड़ी है कि उन्हें ‘बाल’ कैसे कहा जा सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया गया।
- Rajasthan News: अवैध खनन पर तीसरे दिन भी कार्रवाई, तीन जगह ट्रैक्टर जब्त, ₹156000 जुर्माना वसूला
- RTO e-Challan Scam: इस वेबसाइट पर चालान का ऑनलाइन भुगतान पड़ेगा भारी! पूरा अकाउंट हो सकता है खाली
- चाचा के तेरहवीं के दिन भतीजे की गला रेत कर हत्या, शरीर पर 15 से अधिक चाकुओं से किया वार, मृतक के करीबियों पर पुलिस को शक
- ‘हम नजरअंदाज नहीं कर सकते…’, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर भारत ने जताई चिंता, कहा- बारीकी से रख रहे नजर
- नए कलेक्ट्रेट के नकल शाखा में भारी भ्रष्टाचार, हितग्राही से अवैध पैसे वसूलने के आरोप, अधिकारी ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

