चंडीगढ़. 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद – पनगढ़िया का शहीद भगत सिंह हवाई अड्‌डे पर राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिह सीमा ने स्वागत किया. राज्य सरकार की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया कि आज मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक होने जा रही है. बैठक में पंजाब केंद्रीय टैक्सों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एजेंडा पेश करेगा. 15वें वित्त आयोग ने पंजाब की हिस्सेदारी 1.8 फीसदी तय की थी.

सोमवार को होने वाली बैठक में आयोग के अध्यक्ष के समक्ष पंजाब की हिस्सेदारी को और बढ़ाने की मांग करेगा. आयोग की टीम सोमवार और मंगलवार दो दिन यहां रहकर पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए एजेंडे पर विचार विमर्श करेगा. मालूम हो कि केंद्र सरकार के पास विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 8500 करोड़ रुपए बकाया है और पंजाब सरकार इस फंड को पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. सीमावर्ती राज्य होने के कारण आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास की योजनाओं में तेजी लाने व कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने के लिए पंजाब सरकार आयोग की टीम के सामने अपना केस रखोगी. सोमवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और वित्त विभाग सहित पंजाच सरकार के अन्य ऑल अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Chief Minister Bhagwant Singh Mann’s meeting with the 16th Finance Commission today

बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्य पंजाब के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर उससे विचार विमर्श करेंगे.