रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान 2020 से नवाजा गया है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्टस सेल द्वारा आज उन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर स्पोर्टस सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्पोर्टस सेल के पदाधिकारी मोहम्मद इमरान भी मौजूद थे। अध्यक्ष प्रवीण जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खेल प्रतिभा सम्मान 2020 का मेडल प्रदान करने के साथ ही उन्हें स्मृति स्वरूप गाय-बछड़े की मेटल प्रतिमा भेंट की। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के 24 जिलों के 4000 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्टस सेल द्वारा सम्मानित भी किया गया है।