रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के धमतरी जिले के बिजनापुरी गांव के एक साधारण परिवार के युवा मेघराज साहू को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमिशन्ड ऑफिसर के रूप में नियुक्त होने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. भूपेश बघेल ने कहा है कि मेघराज ने पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है. उनकी यह सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
उल्लेखनीय है कि मेघराज साहू संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2016 की परीक्षा में पहले ही प्रयास में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून के लिए चयनित हुए थे. उस वर्ष की इस कठिन परीक्षा में सफल होने वाले मेघराज छत्तीसगढ़ के इकलौते युवा थे. उनका प्रशिक्षण इस महीने की आठ तारीख को सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया. इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कमिशन्ड लेटर प्रदान कर सम्मानित किया. उनकी नियुक्ति लेफ्टिनेंट कमिशन्ड ऑफिसर के रूप में हो चुकी है. भूपेश बघेल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मेघराज साहू के पिता रमेश कुमार साहू भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.