रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को 22 मई अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दीं है. उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि हमारे जीवन के लिए पर्यावरण सहित जैव विविधता का संरक्षण अति आवश्यक है.
सीएम बघेल ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए हमें जैव विविधता के संतुलन को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा. इसका संरक्षण और संवर्धन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जैव विविधता संरक्षण की आदर्श परंपरा रही है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है. हमारे वनों तथा ग्रामीण परिवेश में इसकी प्रधानता देखने को मिलती है.
उन्होंने कहा कि जैव विविधता संरक्षण प्रकृति और मनुष्य के बीच सभी स्तर पर तालमेल के महत्व को दर्शाता है. यह प्रकृति और मनुष्य के बीच एकजुटता को भी बल देता है, जो प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है.