रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल कार्यक्रम में महासमुंद जिले में 270 करोड़ रूपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. बलौदाबाजार जिले में 295 करोड़ रुपए के 1172 विकासकार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार के गरीब बच्चों की अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए बनाए गए स्वामी आत्मानंद विद्यालय का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेष नितिन त्रिवेदी की मांग पर बलौदाबाजार पहंदा लिमाही सड़क निर्माण के साथ ही खोरसी नाला में पुल निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी. वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से उन्होंने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किसानों चरवाहों के साथ ही समूह की महिलाओ से बातचीत की. जिसमें हितग्राहियों ने उन्हें योजनाओं से वे किस तरह लाभ उठा रहे है, इसकी जानकारी दी.

गोबर बिक्री से लाभान्वित चरवाहा कोयलारी निवासी गंगाराम ने बताया कि वह एक लाख रुपए से ऊपर का खाद बेच चुका है. जब उसने दोहे के साथ अपना नाम और पता बताया, तो मुख्यमंत्री ने उसे और दोहा पारने के लिए कहा, जिससे वह काफी प्रसन्न हुआ. इस तरह कोलिहा ग्राम की महिला ने बताया कि वो 1 लाख 26 हजार का गोबर बेच चुकी है. इससे वो अपनी लड़की की शादी की है. बिलाईगढ़ की महिला समूह ने बताया कि वो योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इससे उन्हें अच्छा लाभ भी हो रहा है. स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों ने भी अंग्रेजी में अपना परिचय दिया. जिससे मुख्यमंत्री काफी अभिभुत हुए.

बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में चलाए जा रहे शासकीय योजनाओं के साथ 295 करोड़ रुपए से चल रहे विकासकार्यों से मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. इस अवसर पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने मुख्यमंत्री को 295 करोड़ रुपए के विकासकार्य का भूमिपूजन और लोकार्पण के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विधायक निधि का कोरोना के लिए उपयोग किए है. उन्होंने जिला हॉस्पिटल के लिए 40 लाख का एसी दिया है, उसे भी दिलवा दे. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बलौदाबाजार में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ ही नगर भवन के लिए 25 लाख रुपए और ठेठवार समाज के लिए भवन की मांग की.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material