बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं. सीएम ने आज देर शाम दलपत सागर के नजदीक 109 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है, जिनमें मुख्य रुप से सड़क के मुख्य मार्गो का निर्माण कराया जाएगा.

साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही बस्तर के किसानों के हित के लिए अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की दलपत सागर के किनारे नशेडिओं का जमावड़ा हुआ करता था, लेकिन दलपत सागर के सौंदर्यीकरण के बाद अब निर्भीक रूप से शहरवासी अपने परिवार के साथ दलपत सागर घूमने पहुंचते हैं.

इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर वार्ड पार्षद कोमल सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन की जांच कराने की बात भी कही. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था के सवाल पर कोई कमी नहीं आने की बात कही. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus