दुर्ग- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बड़ी सौगात दी. उन्होंने नेहरू नगर में नव निर्मित रेलवे ओव्हरब्रिज का शुभारंभ कर नगरवासियों को समर्पित किया. नेहरू नगर ओव्हरब्रिज का शुभारंभ होने से अब नगरवासियों को नेहरू नगर से टाउनशिप आने-जाने की राह आसान हो गई है. इससे लोगों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा. लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में वायशेप ब्रिज का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.

नगरवासी बहुत कम समय में इस मार्ग से होकर सफर कर सकेंगे. इससे ईंधन की भी बड़ी बचत होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस ओव्हरब्रिज का नाम स्वतंत्रता सेनानी एवं दुर्ग जिले के पूर्व सांसद स्व. मोहन लाल बाकलीवाल के नाम पर करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि 1932 में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार से लेकर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन तक तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भी बाकलीवाल ने देश निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 90 हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबी भी भेंट की.

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि दुर्ग-भिलाई में लोगों की सुविधा के अनुरूप अधोसंरचना को विकसित करने सरकार प्रतिबद्ध है. बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर नगर विकास के लिए कार्य किए जाएंगे. शहर की आवश्यकता के अनुरूप सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. शहर में रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने संबंधी अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण संबंधी कार्य एवं सामाजिक सरोकारों से संबंधित अधोसंरचना उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किए जाएंगे.

जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ओव्हरब्रिज के निर्माण से भिलाई ही नहीं अपितु इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में अधोसंरचना के बेहतरी के लिए सरकार संकल्पित है.

गौरतलब है कि नेहरू नगर ओव्हरब्रिज का निर्माण 35 करोड़ रूपए की लागत से ओव्हरब्रिज का निर्माण किया गया है. ओव्हरब्रिज की कुल लम्बाई 941.480 मीटर है। ओव्हरब्रिज का निर्माण हो जाने से नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो गया है.

भिलाई नगर विधायक देेवेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित अन्य प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बने. कलेक्टर अंकित आनंद ने विस्तार से ओव्हरब्रिज के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. इस मौके पर संभागायुक्त दिलीप वासनीकर, आईजी  रतन लाल डांगी, एसपी प्रखर पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.