रामकुमार यादव, अंबिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के पास महामाया पहाड़ी में बनाए गए ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर दौरे के दौरान अंबिकापुर के महामाया मंदिर पहुंचे और महामाया मंदिर के दर्शन कर महामाया पहाड़ में स्थित ऑक्सीजन पार्क के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. मां महामाया सरगुजा की आराध्य देवी हैं. मान्यता है कि यहां आने वाला हर शख्स सबसे पहले महामाया मां के दर्शन करता है, उसके बाद ही वो दूसरे काम की ओर कदम बढ़ाता है. मुख्यमंत्री भी इस मान्यता के अनुरूप अपने सभी आयोजनों से पहले महामाया मंदिर पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. सीएम के दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम भूपेश 14 और 15 दिसंबर को सूरजपुर पहुंचेंगे. बघेल करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण समेत कई सौगात जिले को देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले में नई सरकार बनने के बाद ये दूसरा दौरा है. नगर पालिका सूरजपुर में वे पहली बार पहुंच रहे है.
धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
सरगुजा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर के मेंड्राकला के धान खरीदी केंद्र पहुंचे और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां बघेल ने किसानों से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री शिव डहरिया व शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मौजूद रहे.