शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कल सुबह 10 बजे CWC की मीटिंग है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. संगठन में चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर CM भूपेश बघेल ने कहा योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के अपराधियों को तो पकड़ नहीं पाए थे. ऊपर से उन्हें बचाने में पूरी पुलिस लगी हुई थी, क्योंकि गृहमंत्री का लड़का था. अपराधियों के घर पर समन चस्पा किया जाता है.

यहां तो घटना घटी है, बेहद दुर्भाग्य जनक है. मृतक परिवार के प्रति पूरी संवेदना और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो पूरी कामना है, जो अधिकारी ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहे थे, उन्हें हटा दिया गया है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा.

भाजपा द्वारा अलग-अलग मुआवजा राशि की मांग को लेकर कहा कि भाजपा पहले आपस में तय कर ले, रमन सिंह 50 लाख रुपए की मांग कर रहें है. नेताप्रतिपक्ष 75 लाख रुपए और कोई 1 करोड़ की मांग कर रहा है. मृतक परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है.

इसकी भरपाई रुपयों से नहीं हो सकती, लेकिन जिस प्रकार से घटना घटी है. निश्चित रूप से सरकार की ओर से सहायता दी जाती है. भाजपा उस पर राजनीति न करें.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है. छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus