रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शिवरीनारायण के दौरे पर हैं. वे राम मानस महायज्ञ में शामिल होने शिवरीनारायण पहुँचे हैं. शिवरीनारायण पहुँचने के बाद वे भगवान नारायण मंदिर गए. पूजा-अर्चना उन्होंने की और मठ में माथा टेकने गए. साथ ही उन्होंने मठ परिसर में उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया.  उन्होंने भगवान नारायण से प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम से छत्तीसगढ़ियों का जुड़ाव किस रूप में इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ियों की हर संस्कृति में भगवान राम समाहित हैं. उन्होंने कहा- हमन इँहा भाँचा राम और राम ही भाँचा हे.

शिवरीनारायण मठ में मुख्यमंत्री का स्वागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से

वहीं शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से किया गया. उनके शिवरीनारायण मठ पहुंचने पर उन्हें ठेठरी, खुर्मी, पपची, अइरसा, मुरकु, खाजा, सलोनी स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से भी तौला गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया और विधायक श्री मोहन मरकाम भी उपस्थित थे.