भोपाल– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना की. भूपेश ने ट्वीट कर बताया कि मैंने देश और प्रदेश में खुशहाली, समृद्धि, शांति और सद्भाव की कामना की.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर है. आज उन्होंने धार लोकसभा में आयोजित एक आमसभा को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थिति थे. भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार लड़ाई “सच बनाम झूठ” की है.
आज उज्जैन में महाकाल की पूजा अर्चना का पवित्र सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मैंने देश और प्रदेश में खुशहाली, समृद्धि, शांति और सद्भाव की कामना की।
अवन्तिकायां विहितावतारं
मुक्ति प्रदानाय च सज्जनानाम्
अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं
वन्दे महाकाल महासुरेशम॥ pic.twitter.com/ZkfB9MDJcg— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 11, 2019