रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 और 28 जनवरी को कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री जिलेवासियों को लगभग 342 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से कांकेर जिले के श्रीगुहान पहुंचेंगे. वे 4.40 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में कृषक छात्रावास तथा कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास और लघु धान्य प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण करेंगे.
इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 5.40 बजे गढ़िया पहाड़ के लिए प्रस्थान करेंगे. वे गढ़ियापहाड से प्रस्थान कर रात्रि 7.15 बजे कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे और वहां सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण करेंगे, वे रात्रि विश्राम कांकेर में करेंगे.