सत्यपाल राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार देर शाम को रायपुर पहुंचे. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री से मिलने बड़ी संख्या में कांग्रेस पहुंचे थे.पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरगुजा संभाग में सभी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों से मुलाकात हुई. विकास कार्यों की सौगात दी गई. सभी जिलों में गौठानों का निरीक्षण किया.
निगम मंडल की सूची को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं को हमने नगरीय निकाय चुनाव में ज़िम्मेदारी दी है. पंचायती राज में चुना गया. निगम मंडल में भी नियुक्तियां कर दी. अब जो बचे हैं उन्हें भी जल्दी कर दिया जाएगा.
बीजेपी ने किसानों को अर्बन नक्सली कहकर किया बदनाम
किसानों पर भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अर्बन नक्सली कहकर बदनाम किया जा रहा है. किसानों को कोई लाभ नहीं दिला पा रहे तो कम से कम उन्हें बदनाम न करें. रमन सिंह पर कहा कि 15 साल जब हम विपक्ष में रहे तब नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे. हम तो किसानों के हक का पैसा किश्तों में दे रहे हैं. सही समय पर हमने किसानों के खातों में पैसा डाला है.
भाजपा नहीं चाहती किसानों को पैसे मिले
केंद्र से पत्र आने पर बोले कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा चाहती ही नहीं की किसानों के खातों में पैसे पहुंचे. इसलिए बार-बार रोड़ा अटकाने का काम कर रही है. केंद्र सरकार को बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है कि किसानों को कुछ दिया जाए.
जूदेव ने अनुभव के आधार पर दिया बयान
वहीं युद्धवीर सिंह जूदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की थी. इस मामले पर सीएम बघेल बोले कि यदि वो कह रहे हैं तो ठीक ही कह रहे होंगे, अपने अनुभव के आधार पर कह रहे होंगे.
देखिये वीडियो-