रायपुर. मंत्रिमंडल गठन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना हो गए. इससे पहले एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने कहा कि उम्मीद है जब दिल्ली से लौटूंगा तो मंत्रिमंडल की सूची हाथ में होगी. सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोई लिस्ट लेकर नहीं जा रहा हूं. मंत्रियों की लिस्ट दिल्ली में फाइनल होगी. मंत्रिमंडल को लेकर पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे.
एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सारे विधायक अनुभवी है. 68 विधायकों में से सिर्फ 13 को ही मंत्री बनाने की बाध्यता है. जिसमें अभी 10 विधायकों को मंत्री बना सकते हैं.
बता दें कि प्रदेश में मंत्री पद को लेकर विधायकों की दिल्ली दौड़ तेज हो गई है. वहीं कई दावेदार पहले से ही दिल्ली में जमे हुए हैं. आज मुख्यमंत्री के साथ आरंग विधायक शिव डहरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी सहित करीब आधा दर्जन विधायक दिल्ली रवाना हुए.