रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi की पहल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 टन ऑक्सीजन लखनऊ भेजा है. इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल मेदांता अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए किया जाएगा.

 बता दें कि ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे ऑक्सीजन को मदद मुहैया कराए जाने की कवायद के साथ Priyanka Gandhi ने मुख्यमंत्री बघेल से फोन कर ऑक्सीजन की कमी का जिक्र किया था, सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है.

ऑक्सीजन टैंकर क्रमांक सीजी-04 जेबी 1665 रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना किया गया. यह टैंकर संभवतः कल तक लखनऊ पहुंच जाएगा, जिसके बाद मरीजों को राहत मिल सकेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-

Priyanka Gandhi जी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचान में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की आक्सीजन आपूर्ति के लिए एक टैंकर ऑक्सीजन तत्काल व्यवस्ता कर उसे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देशभर में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. देश के कई राज्यों में अस्पतालों ने वहां भर्ती मरीजों को यह सूचना सार्वजनिक कर दी कि ऑक्सीजन महज कुछ घंटों का बाकी रह गया है. अस्पताल भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से बेबस नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ भी देश के दूसरे राज्यों की तरह कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहा है, बावजूद इसके कई दूसरे राज्यों में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. भिलाई स्टील प्लांट से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए करीब 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि उत्पादन करीब 380 मीट्रिक टन है.