रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक आईना भेजा है. सीएम ने आईने को कुरियर कर इसकी रसीद अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है. इसके साथ ही सीएम बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर उन पर जमकर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने पीएम मोदी द्वारा समय-समय पर बदले गए अपने नामों को लेकर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को भारत का पहला ऐसा पहला प्रधानमंत्री बताया है जिसके अनेक चेहरे हैं और वे सुविधानुसार मतदाताओं को लुभानेके लिए अपने चेहरे बदलते रहते हैं. उन्होंने चिट्ठी में पीएम मोदी को झूठा करार देते हुए उन पर तंज कसा है और कहा है कि उन्होंने जो आईना भेजा है उसे वे ऐसे स्थान पर लगाएं जहां से वे रोज सबसे ज्यादा आते-जाते हैं. भूपेश ने कहा है कि अगर आप ने आईना को कचरे में भी फेंकवा दिया तो देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाएगी.
आपको बता दें देश में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस दफा 7 चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं. राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर राहुल गांधी ने घोटाला करने का आरोप लगाया है औऱ देश में उनके खिलाफ एक बड़ा माहौल उन्होंने तैयार कर दिया है. मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते रहे हैं लिहाजा राहुल ने “चौकीदार चोर है” का नारा अपने हर रैली में लगवाते आए हैं. जिसकी काट करने के लिए पीएम मोदी ने “मैं भी चौकीदार” कैम्पेन शुरु किया है और मोदी सहित सभी भाजपा नेता खुद के नाम के आगे चौकीदार लिखने लगे हैं. रविवार को मोदी ने चौकीदार कैम्पेन में देशभर को नमो एप के जरिये संबोधित किया. समय-समय पर पीएम मोदी द्वारा चायवाला, फकीर, प्रधानसेवक और अब खुद को चौकीदार बताया गया है. संभवतः मोदी के इतने सारे रुपों को लेकर ही सीएम भूपेश ने उन्हें आईना भेजकर उन पर बड़ा हमला बोला है.
भूपेश बघेल द्वारा फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई आईना भेजने की रसीद और चिट्ठी