रायपुर। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर से ‘गांधी विचार यात्रा’ शुरू हो रही है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज गांधी विचार यात्रा की शुरुआत धमतरी जिले के कंडेल से प्रारंभ होगी. भूपेश बघेल आज रायपुर से सुबह 10.30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11 बजे धमतरी जिले के ग्राम कंडेल पहुंचेंगे और वहां ’गांधी विचार यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे.
महात्मा गंधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और कंडेल नहर सत्याग्रह की यादों को चिरस्मरणीय बनाने के लिए आयोजित इस गांधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, राज्य सरकार के मंत्री,सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे.
सीएम भूपेश बघेल कंडेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री गांधी विचार यात्रा के साथ ग्राम छाती तक पदयात्रा करेंगे और वहां से शाम 5 बजे रवाना होकर 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.