रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को नागपुर के दौरे पर जाएंगे. बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नागपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे नागपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे उत्तर नागपुर, 6 बजे पूर्व नागपुर और रात 8.30 बजे दक्षिण-पश्चिम नागपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नागपुर में करेंगे.