सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को कोंडागांव के दौर पर रहेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दौरे के दौरान “डॉक्टर तुमचो दुआर“ मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ग्राम बेड़मा में देवगुड़ी/मायागुड़ी के सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम के शामिल होंगे. इसके अलावा करियर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन करेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मांझीनगढ़ बायोडायवर्सिटी पार्क की परिकल्पना की प्रदर्शनी भी देखेंगे, वहीं कलार समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम तक वापस रायपुर लौट आएँगे.

बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग पर साधा निशाना

बीजेपी के सोशल इंजीनियरिंग की कवायद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी मेंलोग आ रहे हैं , यह बताने की कवायद है. अनुज शर्मा तो पहले से ही उनके साथ था. जो लोग अभी बीजेपी में आए, वो किसी पार्टी में तो नहीं थे.