आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. इस वक्त सीएम भूपेश बघेल का एक मदेजार वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कलेक्टर को चुनाव लड़ाने की बात कह रहे हैं. साथ ही जमकर मजाक करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, CM बघेल ने कलेक्टर दीपक सोनी की मंच से तारीफ करते हुए मजाक में कहा कि दंतेवाड़ा से कलेक्टर को विधायक चुनाव लड़वा देते हैं. उन्होंने इतना काम किया है कि वो जीत जाएंगे. इसी बीच पर मंत्री कवासी लखमा टोकते हैं औऱ कहते हैं ये सीट उनके लिए आरक्षित नहीं है. सीएम बघेल ने हंसते हुए कहा कि देवती भाभी की सीट बच गई, उनकी सीट सुरक्षित है.
बता दें कि कलेक्टर को चुनाव लड़ाने की बात को लेकर मंच से सभी नेताओं ने जमकर हंसी ठिठोली की. आम पब्लिक भी हां में हां मिलाते नजर आए. उन्होंने भी सीएम बघेल के साथ जमकर हंसी मजाक किया.
कटेकल्याण धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. किसी मुख्यमंत्री को यहां आकर चौपाल करना अपने आप में ही चुनौती भरा है. पूरे क्षेत्र को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कटेकल्याण से बारसूर के लिए निकले.
मुख्यमंत्री बारसूर में आमजनों से भेंट-मुलाकात के लिए जनचौपाल पहुंचे. मॉडल हाट बाजार परिसर, बारसूर में आम पेड़ की छांव में लगा चौपाल है.
CM बघेल की बड़ी घोषणाएं
- कटेकल्याण में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
- कटेकल्याण में मिनी स्टेडियम की घोषणा
- कटेकल्याण में बिजली सब स्टेशन की घोषणा
- आश्रित गांव मोखपाल में मंगल भवन का निर्माण
- कटेकल्याण दंतेश्वरी मंदिर में तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा
- आश्रित गांव लखारास में एनीकट का निर्माण
- कुंआकोंडा में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की घोषणा
देखिए ये वीडियो-