रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके चाहने वालों का सुबह से ही बधाई देने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वटिर पर पूर्व सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में मेरे साथी राजनांदगांव विधायक रमन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर आपको स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु प्रदान करें.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में मेरे साथी राजनांदगांव विधायक @drramansingh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आपको स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु प्रदान करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2019
बता दें कि 15 अक्टूबर, 1952 को जन्मे रमन की स्कूली शिक्षा छुईखदान, कवर्धा और राजनांदगांव में हुई. उन्होंने रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से 1975 में आयुर्वेदिक मेडिसिन में बीएएमएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद 23 साल की उम्र में उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. डॉक्टरी करते-करते पार्षद चुनाव लड़ उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की, केंद्र सरकार के मंत्री बने फिर 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री.
इसके बाद 2008 और 2013 के चुनावों में भी जीत दर्ज करते हुए वे तीन बार राज्य के सीएम बने. डॉ रमन के पिता स्व विघ्नहरण सिंह ठाकुर पेशे से वकील थे. डॉ रमन की पत्नी वीणा सिंह गृहिणी हैं, उनके बेटे अभिषेक सिंह राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व सांसद रहे हैं. उनकी बेटी डॉ. अस्मिता डेंटल सर्जन हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.