रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सुबह 11 बजे से प्रदेश की जनता के नाम संबोधन शुरु हो गया है. सीएम कोरोना संक्रमण, रोकथाम और त्योहार को लेकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के अनलॉक में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. इसलिए प्रदेश के अलग-अलग जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को समस्या उठानी पड़ती है, लेकिन अभी इसे गंभीरता से लेने का समय है. छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट बेहतर है और मृत्यु दर भी कम है. राज्य में रोजाना 5 हजार कोरोना टेस्ट हो रहा है.

देखें लाइव