अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बलौदाबाजार आगमन अचानक रद्द हो गया. मुख्यमंत्री शुक्रवार को भाटापारा के ग्राम मर्राकोना में स्कूल भवन का उद्घाटन करने वाले थे. स्कूल का नामकरण डॉ खूबचंद बघेल के होने वाला था. सीएम के आगमन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का खासा उत्साह था. लेकिन दौरा रद्द होने के मायूस हो गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर साइंस कॉलेज मैदान से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रायपुर जिले के ग्राम पथरी (विकासखंड धरसींवा) पहुंचेंगे और वहां डॉ. खूबचंद बघेल पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री यहां से रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे दुर्ग जिले के ग्राम मोरिद आएंगे और डॉ. खूबचंद बघेल पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वहां आदिवासी किसान सैनिक देव जत्रा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे.
वे शाम 4.30 बजे डोंगरगांव पहुंचकर लोक मड़ई में शामिल होंगे. वे डोंगरगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.50 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और जिला साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रात्रि 7.10 बजे भिलाई के नेहरू नगर पहुंचकर वहां लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री निवास भिलाई पहुंचेंगे.