रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के चेरवापारा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने 61 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 करोड़ 23 लाख रुपये की सामग्री और आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया. सीएम बघेल ने कृषि विभाग की योजना में 15 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए. इसमें 5 कृषकों को पावर वीडर, 5 कृषक हितग्राहियों को सीडड्रिल और 5 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर वितरित किये गए.
मुख्यमंत्री बघेल ने दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर के उज्जैन साहू और पूजा को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और विकासखण्ड खड़गवां की बालरूप, तुलेश्वरी को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि वितरित किया. मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत 5 हितग्राहियों में प्रत्येक को आईस बाक्स सहित मोटर साइकल वितरित की गई, जिस पर 24 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है. 4 हितग्राहियों को 1.50 लाख रुपये प्रत्येक के अनुसार कुल 6 लाख रुपये के अनुदान पर मत्स्य आहार व सिफेक्स वितरित किये. साथ ही 4 मछुआ सहकारी समितियों को जाल के लिए 3.5 लाख रूपए के चेक वितरित किये गए. इसी तरह श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत प्रतिमा और किरण केंवट को एक-एक सिलाई मशीन और बिन्दु, नरेश को श्रमिक औजार का वितरण किया गया.
राजस्व विभाग की योजना में गंगा प्रसाद, श्याम बाई, राम नारायण और राजमन पंडो को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. इस तरह कुल 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री बघेल द्वारा प्रदाय की गई. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इकाई (एनआरएलएम-बिहान) के तहत स्व सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने क्रेडिट बैंक लिंकेज के माध्यम से कुल 183 संगठनों को आजीविका गतिविधियों के लिए कुल 2 करोड़ 01 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया.
इसी तरह चक्रिय निधि (आरएफ) स्व सहायता समूह के पाँच हितग्राहियों को कुल 27.15 लाख रुपये के साथ ही समुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) स्व सहायता समूह के पाँच संकुल स्तरीय संगठनों को वितरण सामग्री समेत कुल 43.80 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की गई. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ही आपदा राहत कोष (वीआरएफ) के तहत पाँच विभिन्न महिला ग्राम संगठनों को 13.20 लाख रुपए की अनुदान राशि दी गई. जिससे स्वसहायता समूहों को गौठान ग्राम में आजीविका गतिविधियों के लिए सशक्त बनाया जा सके. आजीविका गतिविधियों के लिए 3 महिला समूहों को ई-रिक्शा भी मुख्यमंत्री बघेल द्वारा वितरित किया गया.