रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट गए है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट उन्होंने मीडिया में चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अब भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना को बोनस मान रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ये केंद्र के किसान सम्मान निधि योजना की तरह है. भूपेश ने कहा कि चावल नहीं लेने के बात पीयूष गोयल कर रहे हैं. हालांकि पीयूष ने और दस्तावेजों के साथ 15 तारीख को बैठने पर सहमति दी है. यह कोशिश होगी कि 60 लाख मैट्रिक टन चावल केन्द्रीय पूल से अनुमति मिले.

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ भी सार्थक बातचीत हुई. बिलासपुर के लिए कमर्शियल फ्लाइट की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही कार्गो हब की सुविधा के लिए आग्रह किया है. एक सप्ताह में अधिकारी भेजकर परीक्षण कराएंगे. अंबिकापुर के एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस के लिए कहा है. 3सी लाइसेंस के लिए जरूरी चीजों को फुल फील करने के लिए कहा है, जिसे हम फुल फील करेंगे. जिससे 72 सीटर विमान के लायक बन जाए. हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर 1 मई को और शहरों से जोड़ने की मांग की है. जिस पर सहमति बनती है. हवाई सेवा के लिए कल हमारे लिए अच्छा दिन है.

इसके साथ भूपेश बघेल ने राहुत गांधी से भी एक घंटे मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. भूपेश ने कहा कि मैं भी 7 फरवरी को असम जा रहा हूं, वहां राहुल के साथ में प्रचार-प्रसार करेंगे.

वहीं भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और राज्य की कई आवश्यकताओं और समस्याओं से रूबरू करवाया. बघेल ने गडकरी को कहा कि हम 2 रुपए में गोबर खरीद रहे हैं 5 रुपए में कितना चाहिए बताइए सप्लाई कर देंगे. इस पर उन्होंने मुस्कुरा दिया.