सत्यपाल राजपूत, रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व का दूसरा बड़ा फाउंटेन का शुभारंभ करेंगे. महापौर ढेबर ने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान रखकर बूढ़तालाब को नए स्वरूप में संवारा गया है. जब हम पहली बार तालाब की सफाई के लिए जुटे तो यह विश्वास नहीं था. कभी हम लोगों ने पूरे तालाब को इतना साफ और सुंदर नहीं देखा था.
अब तक 122 प्रयोग बूढ़ातालाब को लेकर किया जा चुका था, लेकिन सब विफल रहा. सौ करोड़ के 9 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा. जय स्तंभ चौक, बूढ़ा तालाब, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, जवाहर मार्केट, मल्टीलेवल पार्किंग जैसे विभिन्न सौगातें दी है.
कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी सिर्फ 6 माह के भीतर ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण की योजना को मूल स्वरूप दिया. तालाब को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर पालिक निगम रायपुर ने मिलकर पुनर्जीवित कर दिया.
निगम ने लगभग 1700 ट्रक कचरा व जलकुंभी निकालकर तालाब को नया रूप दिया, वहीं विश्व का दूसरा बड़ा फाउंटेन लगाकर स्मार्ट सिटी ने सरोवर की सुन्दरता में चार चांद लगाये.