शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चंडीगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम कॉन्क्लेव में शिरकत की। इस कॉन्क्लेव में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम शामिल हुए। डॉ यादव ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीएम कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने शिरकत की। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: MP में सड़क विकास को मिलेगी नई रफ्तार: भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन की मिली मंजूरी, CM डॉ मोहन ने PM मोदी-केंद्रीय मंत्री गडकरी का जताया आभार

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विकसित भारत के लक्ष्य की सिद्धि हेतु विभिन्न जन कल्याणकारी और सुशासन संबंधी विषयों पर आदरणीय प्रधानमंत्री का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: Mining Conclave: सीएम डॉ. मोहन की पहल पर उद्योग और पर्यटन के बाद खनिज क्षेत्र में हुई कॉन्क्लेव, CS बोले- MP में निवेश कर, प्रदेश और देश की विकास यात्रा में बनें सहभागी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m