रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर की बुंदेली इन्फ्लुएंसर ‘बिन्नू रानी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. कई स्टार्स और राजनेताओं के साथ रील बना चुकी बिन्नू अब प्रदेश के मुखिया से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंची. यहां सीएम डॉ. मोहन के साथ बिन्नू ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्हें अपने बारे में बताया. साथ ही पहली बार सीएम आवास पहुंचने का एक्सपीरियंस भी साझा किया. इस दौरान बच्ची का अनोखा अंदाज देखकर खुद सीएम भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. 

बिन्नू ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने पर जताई खुशी

बिन्नू ने वीडियो बनाते हुए कहा, हेलो गाइज, सबखो राम-राम पहुंचे. आज हम आए ते भोपाल. गाइज इत्ते अच्छे लगो, देखो कित्ते लौ मनई आए इनसे मिलने. कितना अच्छा बंगला बनो. इतनो बड़ो तालाब कि हम देख के पगलिया से गए, सटपटा से गए. सीएम हाउस देखो भैया कितनो बड़ो, हमें तो देख के इतनो अच्छे लगो. ऐसे तो हमने कहूं देखो नहीं है अपने भोपाल में. न जाने कितनी मंजिल है, बहुत सुन्दर है. जे हैं… राम-राम मुख्यमंत्री जी. का हो रौ. 

हंस-हंसकर लोटपोट हुए सीएम मोहन

सीएम डॉ. मोहन यादव बिन्नू रानी से बात करते हुए हंस पड़े और मजाक में कहा कि आपको देखकर डर लग रहा है. बिन्नू ने सीएम से लाइक, कमेंट और शेयर करने की अपील की. इस पर वह मुस्कुरा पड़े और हँसते हुए कहा, अरे डरा काहे रही हो?

बता दें कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों खड़ी बुंदेलखंडी बोली जाती है. इसी बोली के दम पर इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. ‘बिन्नू रानी जी’ के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है. 

कौन है बिन्नू रानी?

छतरपुर की बिन्नू रानी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब बिन्नू रानी भोपाल में अधिकतर कई राजनेताओं एवं स्टारों के साथ देखी जा रही है, जिनकी बुंदेली भाषा को लेकर एवं कमेंट्री को लेकर सराहा जा रहा है. अब यह बिन्नू रानी मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ के साथ देखी जा रही है.

कैसे वायरल हुई बिन्नू रानी जी?
दरअसल, छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव में अपनी नानी पार्वती यादव के साथ रहने वाली बिन्नू रानी जी 6 माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक दादा को पाइप से पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, तभी उसकी मुंहबोली बड़ी बहन मुस्कान ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद ही बिन्नू रानी जी को इंस्टाग्राम का भूत सवार हो गया. 

कुमार विश्वास ने उठाया है बिन्नू रानी की शिक्षा का जिम्मा

बता दें कि मशहूर कवि कुमार विश्वास भी बिन्नू रानी के फैन हैं. उन्होंने कुछ समय पहले बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा, “तुमते कै रएँ. काऊ ते कइयो ना. बिन्नू रॉक्स. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m